आगरा। न्यू आगरा थाना में तैनात रहे एक सिपाही ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। मन भरने के बाद वह अपना जिले से दूसरे जिले में तबादला करा ले गया। युवती के द्वारा कमिश्नर से शिकायत की गई है।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। सोमवार को युवती पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के सामने पेश हुई। युवती का कहना था कि न्यू आगरा थाने में पूर्व में तैनात रहे कॉन्स्टेबल ने उससे दोस्ती की। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मन भरने पर वह अपना दूसरे जिले में तबादला करा ले गया है। अब वह किसी और युवती से शादी कर रहा है। वह थाने में भी इस बात की शिकायत करने गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हु। युवती ने यह भी कहा कि उसके मोबाइल में कॉन्स्टेबल और उसके बीच में हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग थी लेकिन सिपाही ने एक दिन आकर उसका मोबाइल तोड़ दिया, जिससे उसके बाद अब उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं बचे।