आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।
महावीर पुत्र फतेह सिंह निवासी दुर्गेश कॉलोनी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे पर झूल कर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मृतक ने लिखा है उसने तीन लोगों को 16.50 लाख रुपए जमीन खरीदने के लिए दिए थे। तीनों लोगों ने पैसे लेकर भी बैनामा नहीं कराया। इसके चलते वह तनाव में आ गया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।