आगरा। सदर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल संचालक को धमकी देने वाले आरोपी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए फिरौती मांगी गई थी।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया 12 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र बत्रा को फिरौती का इंतजाम करने की धमकी मिली थी। फिरौती कहां और कितनी देनी है यह लेटर के माध्यम से बताने को कहा था। इसके बाद उनके मेडिकल स्टोर पर स्कूटर पर दो युवक आए और खून से सना लेटर देकर चले गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद धमकी देने वाले प्रदीप निवासी नगला पदमा और उसके चचेरे भाई जैकी को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप ने बताया वह अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था, उसकी शादी उससे नहीं हुई। अब उस युवती के किसी और से प्रेम संबंध हैं। प्रदीप की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। ऐसे में प्रदीप ने युवती के प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची थी। उसने फर्जी आईडी से सिम खरीदा था। इस सिम से उसके प्रेमी को फोन करता था। ऐसे में उसने मेडिकल स्टोर संचालक से भी रुपए लेने की सोची। इन रुपए को वह युवती पर खर्च कर उसे दोबारा इंप्रेस करना चाहता था। इसके लिए उसने फिरौती के लिए फोन किया था। उसको यह लगता था जब सिम की तहकीकात होगी तो उसका प्रेमी फंसेगा।