-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। भाजपा से पार्षद का टिकट मिलने के बाद भी प्रत्याशी को बी फॉर्म नहीं दिया जा रहा है। प्रत्याशी का आरोप है कि जनप्रतिनिधि और महानगर अध्यक्ष के दबाव में उसे बी फार्म नहीं मिल रहा है। प्रत्याशी ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई हैं। वार्ड नंबर 25 गढ़ी भदोरिया से मिथिलेश मौर्य को टिकट मिला है। मिथलेश ने बताया है कि ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष भानु महाजन द्वारा उन्हें लगातार आश्वासन दिया गया कि जल्दी आपको बी फॉर्म प्रदान कर दिया जाएगा लेकिन रात तक उन्हें फॉर्म नहीं दिया गया। इसके बाद वह रविवार सुबह पहुंच गई। 11:00 बजे तक उन्हें महानगर अध्यक्ष टालते रहे। परेशान होकर वह धरने पर बैठ गई हैं। मिथिलेश का कहना है कि अगर उन्हें बी फार्म नहीं दिया गया तो वे पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेंगी और उनकी मौत के जिम्मेदार शहर अध्यक्ष भानु महाजन होंगे। मिथिलेश के पति सतीश कुमार आरएसएस की शाखा में कार्यरत हैं, उनका बेटा गोगा मौर्य महानगर युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष है।
दूसरी ओर शाहगंज से भाजपा के द्वारा हिस्ट्रीशीटर को प्रत्याशी बना दिया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है। अन्य पार्टियों के लोग कमेंट कर रहे हैं कि एक तरफ भाजपा अपराधियों को खत्म करने की बात कह रही है और दूसरी तरफ अपराधियों को टिकट देकर आगे बढ़ा रही है। सिकंदरा में भी भाजपा के पदाधिकारी पवन सैनी को टिकट नहीं दिया गया है उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। भाजपा महानगर अध्यक्ष द्वारा भेजे गए नामों को लेकर कई कार्यकर्ताओं में उबाल है। हनुमान नगर में भी 40 साल पुराने कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया है।