आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने टैंकर के चेंबर में से लाखों रुपए की शराब बरामद की है। तस्करी का तरीका देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। पुष्पा पिक्चर को देखकर तस्कर शराब की तस्करी करके लाए थे। थोड़ी ही देर में पुलिस पत्रकार वार्ता में शराब पकड़े जाने का खुलासा करने जा रही है।
आज सुबह इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग एक टैंकर के चेंबर में शराब की तस्करी करके ला रहे हैं। पुलिस ने टैंकर को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही टैंकर टीपी नगर के पास आया पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली तो एक भाग में केमिकल भरा हुआ था। वही उसके चेंबर में शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने 360 पेटियां चेंबर के अंदर से बरामद की। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने पुष्पा पिक्चर में शराब की तस्करी का तरीका देखा था उसी तरीके को अपनाकर वह इसे टैंकर के चेंबर में लेकर आए हैं। यह शराब वह उत्तर प्रदेश में हरियाणा से चुनाव में खपाने के लिए लाए थे। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आगरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।