आगरा। मैनपुरी के करहल में कल फिर से पुनर्मतदान होगा। भाजपा प्रत्याशी ने एक गांव में बने मतदान केंद्र पर बूथ कैपचरिंग की शिकायत की थी।
तीसरे चरण में 20 मार्च को मैनपुरी में मतदान हुआ था। करहल के जसवंतपुर में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने प्रेक्षक से की थी। प्रेक्षक ने चुनाव आयोग से शिकायत सही पाते हुए जसवंतपुर में पुनर्मतदान कराने की सिफ़ारिश की थी। कल सुबह 7:00 बजे से यहां फिर से पुनर्मतदान कराया जाएगा।