आगरा। एक होटल व्यवसाई सहित तीन लोगों के खिलाफ सदर थाने में उनकी बहन ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
हरवंश वाधवा का कहना है कि उनके पिता की मृत्यु के बाद आरोपियों ने गुलमोहर एनक्लेव स्थित कोठी पर फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया है, जबकि पिता की मौत के बाद वह इस संपत्ति पर काबिज थीं। कोठी में छोटे भाई अशोक, राजरानी, प्रवीण, रमेश, सुरेश राजेश और ममता के साथ रह रही थी, उनके भाई रमेश ने वर्ष 2008 में अपंजीकृत वसीयत तैयार की, जिसमें दर्शाया गया है कि पिता की मृत्यु के बाद उक्त संपत्ति का स्वामी उनका पुत्र रमेश होगा। इस वसीयत में दो गवाह भी दर्शाए गए हैं, जिनके नाम प्रवीण और पारस हैं।