आगरा। बिहार के बिलासपुर से ट्रक में भूसी के नीचे लकड़ी छिपा कर ले जाई जा रही थी। सिकंदरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे पकड़ लिया।
रुनकता पुलिस रात को चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लकड़ी से भरे हुए ट्रक को रोका। चालक ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम संदीप कुमार निवासी बिहार बताया। चालक ने कहा कि वह बिहार से 14 टन लकड़ी लेकर हरियाणा के अंबाला जा रहा है। यह लकड़ीवन्य क्षेत्र से काटी गई है। वन विभाग की टीम की जांच में पता चला कि यह लकड़ी प्रतिबंधित है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।