आगरा। रकाबगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा चौथ वसूली करने वाला दस हजार का शातिर इनामी गिरफ्तार कर लिया गया है।
17 अगस्त को एक ऑटो चालक द्वारा सूचना दी गई थी की गुड्डू नामक बदमाश उसे डरा-धमका कर अवैध रूप से प्रतिदिन रुपए लेता है और चौथ वसूली को भी अंजाम देता है। वह ऑटो में सवारियां भर रहा था तो गुड्डू आया और अवैध रूप से रुपए मांगने लगा। मना करने पर वह अपने अन्य साथियों कलीम आजाद उर्फ भालू, इल्ली उर्फ शानू, राशिद को साथ लेकर आ गया और उसकी पिटाई करते हुए जेब से रुपए छीन कर भाग गया। इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि मुकदमें में वांछित अभियुक्त आजाद उर्फ भालू कही जाने की फिराक में फोर्ट स्टेशन पर खड़ा हुआ है। वहां जाकर उन्होंने अपनी टीम के साथ से पकड़ लिया।