आगरा। देर रात अछनेरा क्षेत्र में एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
22 फरवरी को एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अछनेरा में शादी में शामिल होकर वापस मथुरा जा रहा था। कीठम से मंगूरा के बीच मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी के कान का कुंडल छीन लिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो बदमाशों रामजीत और चेचू को पकड़ कर जेल भेज दिया था। मुख्य सरगना काका उर्फ रणवीर फरार था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि काका दक्षिणी बाइपास पर होकर कहीं जाने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही काका ने पुलिस के ऊपर तीन राउंड फायर किए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही, थानाध्यक्ष अछनेरा सुमनेश कुमार, चौकी प्रभारी दीपक कुमार आदि शामिल रहे।