आगरा। ताजगंज क्षेत्र में जूता व्यापारी के साथ लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने करीब 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
सुरेश चंद्र शर्मा जूता व्यापारी हैं। एक फरवरी को वह कानपुर से एक लाख की रकम लेकर ताजगंज में अपने घर लौट रहे थे, पंजाब सिंध के पास तीन युवक आए और उनसे पैसे लूटकर ले गए। तीनों की उन्होंने शिनाख्त कर ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया था। शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपी जीनियस, देवेंद्र, सीनू गिरफ्तार कर लिए। तीनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, एसआई अभिषेक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह आदि शामिल रहे।