आगरा। सदर थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी किए गए कुछ वाहन भी बरामद किए गए हैं। चोरों का आपराधिक इतिहास भी है।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया को सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर क्षेत्र में आने वाले हैं। इंस्पेक्टर ने सूचना पर चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में एक मोटरसाइकिल और स्कूटर पर तीन चोर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तीनों ने अपना नाम पवन निवासी इरादत नगर, विष्णु निवासी सदर, जगपाल निवासी सदर बताया। पुलिस ने तीनों के पास से चार चोरी किए गए वाहन बरामद किये हैं। आपराधिक इतिहास की बात करें तो पवन पर छह, जगपाल पर दो मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके हैं। तीनों चोरों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर के साथ एसआई अजय कुमार, एसआई अमित कुमार, एसआई अमित धामा, कॉन्स्टेबल अनूप कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।