आगरा। ताजगंज में सतीश की हत्या करने वाले हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उनसे पता चला है कि शराब के नशे में उनमें आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चाकू से उसकी हत्या कर दी।
लक्षिपुरा के रहने वाले सतीश का 15 फरवरी को शव मिला था। भतीजे ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें देखा कि सतीश के ऊपर कालू नाम के व्यक्ति ने चाकू से हमला बोला था। कालू के साथ में कई और उसके साथी भी थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शराब पीकर आपस में झगड़ा होने पर कालू ने चाकू से सतीश की हत्या कर दी थी।