आगरा। मंगलवार को एत्मादपुर में ट्रेन की धमक से एक विद्यालय की बिल्डिंग ढह गई। गनीमत रही कि बच्चे बच गए।
गांव रसूलपुर में उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। इस विद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण 11-12 साल पहले हुआ था। घटिया निर्माण सामग्री लगने के कारण स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई। तीन माह पहले ही इस विद्यालय के बच्चों को समीप ही प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर में ट्रेन गुजरते समय उससे पैदा हुये कम्पन से स्कूल की बिल्डिंग तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गई। बिल्डिंग ढहने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।