आगरा। ताज नगरी में शीत लहर के चलते नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल सात जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है कि ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व भी तीन बार अवकाश घोषित किया जा चुका है। इधर बारहवीं तक के स्कूलों में भी अवकाश की मांग उठ रही है। अभिभावकों का कहना है कि 12वीं कक्षा तक की भी छुट्टी हो जानी चाहिए।