आगरा। बरहन थाना क्षेत्र में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर तीन दिन में दो भाइयों ने आत्महत्या कर ली है। दूसरे भाई ने बरहन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आत्महत्या की है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, उनकी पुलिस से तड़का भड़की भी हो गई है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। वह पुलिस को दोनों भाइयों की मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं।
गांव रूपधनू के रहने वाले संजय को सादाबाद थाना पुलिस 9 जून की रात उठाकर ले गई थी। उसे 11 जून तक सादाबाद थाने में रखकर थर्ड डिग्री दी गई। इसके बाद शांति भंग में चालान कर दिया गया। संजय को धमकी दी गई थी 22 जून तक अगर उनका जो साला लड़की भगा कर ले गया है, वह नहीं मिली तो उसे फिर से बुलाया जाएगा। इसी डर से संजय ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। पेड़ से शव उतरने से रोक दिया था। ग्रामीणों ने कहा था दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मृतक के भाई प्रमोद जो कि होमगार्ड थे उन्होंने बताया सादाबाद थाने के दरोगा ने हमसे एक लाख रुपये की भी डिमांड की थी। बोला था कि रुपए दे दोगे तो केस में तुम्हारा और बेटे का नाम नहीं आएगा। हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह भी मौके पर आए थे, उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। परिजनों ने बरहन थाने में भी तहरीर दी थी। इस तहरीर पर थाना पुलिस द्वारा सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है इसी बात से आहत होकर होमगार्ड प्रमोद ने भी उसी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली जिस पर उसके भाई संजय ने लटककर आत्महत्या की थी। प्रमोद की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी उनके द्वारा खदेड़ दिया गया। बरहन थाना पुलिस को वह मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं। खबर लिखे जाने तक गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है जब तक संजय की सुसाइड के जिम्मेदार पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक वह प्रमोद का शव नहीं उतरने देंगे।

एसीपी सुकन्या शर्मा मौके पर ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रही हैं लेकिन वह उनकी एक नहीं सुन रहे हैं। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। उधर डीआईजी अलीगढ़ रेंज के निर्देश पर सादाबाद थाने के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
