आगरा। 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने प्लॉट पर कब्जे की शिकायत करते-करते थक गए। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ही ठान ली। शनिवार को वह कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और डीपी सिटी कार्यालय के बीच आत्मदाह करने के लिए पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया नहीं तो अनहोनी हो सकती थी।
डौकी, नदौता के रहने वाले 70 वर्षीय थान सिंह मजदूर हैं। उन्होंने बताया अपनी पत्नी रामवती के नाम से अजय पचौरी से कलाल खेरिया मोहिनी विहार में प्लाट खरीदा था। 2012 में वह प्लाट की बाउंड्रीवॉल करवा कर गेट लगवा चुके हैं। दबंग भूमाफिया मोहिनी विहार के भूरा यादव, शिवचरण, गौरी शंकर, लोटन ने प्लाट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। वह स्थानीय पुलिस, आला अधिकारी, समाधान दिवस सभी जगह शिकायत कर चुके हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। परेशान होकर वो जिलाधिकारी कार्यालय आत्मदाह करने आए थे। यहां उन्होंने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मौत के बाद शायद उनके प्लाट से कब्जा हटवाकर उनकी पत्नी और बच्चों को मिल जाएगा। अधिकारियों द्वारा शिकायत सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को उसके घर पहुंचवाया।