आगरा। बीती रात दिवाली पर शहर और देहातों में जमकर आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी की वजह से शहर और देहातों में सात जगहों पर आग लगी। फायर ब्रिगेड कर्मियों के सक्रिय रहने के कारण कहीं कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि बोदला में नवी सराय में एक गोदाम में आग लग गई। यहां दो दमकल ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इसके अलावा शहर और देहात की सात जगहों पर आतिशबाजी की चिंगारी ने आग का रूप ले लिया, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों की मुस्तैदी के चलते आग विकराल रूप नहीं ले पाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शहर में सोमवार की रात पांच स्थानों पर दमकल तैनात की गई थी।
इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार ने बताया कि साईं की तकिया पर गुफा बार नाम से मॉडल शॉप है। इसमें बीती रात शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।