आगरा। ताजनगरी में एक तीन साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके साथ ही छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लगातार संख्या बढ़ने से देखकर लोगों के बीच में खासी बेचैनी व्याप्तद है।
दिल्ली गेट निवासी 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला, मारुति एन्क्लेव की तीन वर्ष की बच्ची, झारखंड, हरीबाग की 75 वर्ष की बुजुर्ग महिला और पंजाब की 44 वर्ष की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। कैलाशपुरी निवासी 30 वर्ष के युवक और प्रेम नगर, दयालबाग निवासी 45 वर्ष के पुरुष में कोरोना मिला। आगरा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 79 हो गई है। मंगलवार को भी 25 केस निकले थे।