आगरा। शुक्रवार से ताजमहल में शाहजहां का 368वां उर्स शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार और शनिवार को ताजमहल में दोपहर दो बजे से फ्री एंट्री रहेगी। 19 फरवरी को पूरे दिन फ्री एंट्री रहेगी। ताज महल के अंदर भीड़ जुटने को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शाहजहां का उर्स हर वर्ष हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है। इस बार यह तिथियां 17 से 19 फरवरी तक पड़ रही हैं। वर्ष में उर्स के मौके पर ही ताजमहल के मुख्य गुम्बद के तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखने को मिलती हैं। शाही गुस्ल के लिए कन्नौज से स्पेशल इत्र मंगाया गया है। आज गुस्ल के बाद फूलों की चादर पेश की जायेगी। इसके बाद फातिहा पढ़कर अमन चैन की दुआ मांगी जाएगी।