आगरा। बमरौली कटारा में युवती की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी ही निकला। हत्या करने से पहले उसने उसके साथ में दुष्कर्म भी किया था। प्रेमी ने बताया है कि प्रेमिका शादी की कह रही थी। इसलिए उसने उसकी गला घोंट कर हत्या की थी।
नौ फरवरी को सरसों के खेत में युवती का शव मिला था। शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवती को रूप में हुई। भाई ने थाने में तहरीर देकर हत्या किए जाने की बात कही। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके और युवती के बीच करीब पांच साल से प्रेम संबंध थे। 9 फरवरी की रात्रि उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद उसे सरसों के खेत में ले जाकर संबंध बनाए। इसी बीच बातचीत में युवती उससे शादी करने की बात कहने लगी। इस पर उसे गुस्सा आ गया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। गुस्से में युवक ने युवती के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में ही पड़ा छोड़कर दोस्त के साथ भाग गया। पुलिस ने हत्यारे को जेल भेज दिया है।