आगरा। पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने पर जूता कारोबारी के बेटे को हरीपर्वत थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुकदमे में जूता उद्यमी और उनकी पत्नी भी नामजद हैं।
हरीपर्वत क्षेत्र में रहने वाले जूता उद्यमी ने बेटी की शादी 7 मई 2021 को खंदारी क्रॉसिंग के पास रहने वाले बड़े जूता उद्यमी परिवार में की थी। जूता उद्यमी की बेटी का आरोप है कि उसके पति वात्सल्य ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। वहीं उसके साथ कई बार मारपीट भी की। बर्थडे वाले दिन भी शराब के नशे में उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज सुबह पति की गिरफ्तारी कर ली है।