आगरा। जिला रायफल एसोसिएशन का निशानेबाज दक्ष गौतम जर्मनी तथा चेक रिपब्लिक में निशाना साधेगा। शनिवार को उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर ने उनका मनोबल बढ़ाया।
दक्ष गौतम के पिता कौशल किशोर गौतम पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। दक्ष अपने परिवार के साथ ट्रांस यमुना में रहते हैं। पूर्व में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त दक्ष ने प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में यूरोप के बर्लिन शहर में 24 से 30 अप्रैल लपुआ आईडब्लू अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी ओपिन प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में व तीन से सात मई 51वी ग्रांड प्रीक्स आफ लिबरेशन, चेक रिपब्लिक में 10मीटर एयर पिस्टल, 25मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल, 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने दक्ष जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत चहल, डीसीपी सिटी विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, यूपी एसआरए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक रैना, आगरा ओलंपिक एसोसिएशन से डॉ. हरी सिंह यादव, यूपी एसआरए ज्वाइंट सेक्रेट्री रोहित जैन, हिमांशु मित्तल, हर्षवर्धन सिंह, डॉ. वात्सल्य उपाध्याय, आशीष प्रताप सिंह, ऋषभ गोयल, विराट वर्मा ने देश का गौरव बढ़ाने व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।