आगरा। बसई अरेला थाने में तैनात दरोगा ने थानाध्यक्ष पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि थानाध्यक्ष ने उसे भी सात हजार रुपये देने की कोशिश की थी, लेकिन उसने नहीं लिए। थानाध्यक्ष के द्वारा दरोगा को परेशान करने के लिए उसकी ड्यूटी गैर थाना क्षेत्र में लगा दी गई है।
बता दें कि बसई अरेला में विवेक कुमार थानाध्यक्ष हैं। वह मंटोला थाने में रेलवे लाइन चौकी पर चौकी इंचार्ज थे। मंटोला से उन्हें थानाध्यक्ष बनाकर भेजे जाने की बात भी किसी को हजम नहीं हुई थी, क्योंकि विवेक पाल को काम की जानकारी बहुत कम बताई जाती है। थाने में तैनात एसएसआई जितेंद्र कुमार ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है कि मुकदमा अपराध संख्या 73/22 की विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है। थानाध्यक्ष के द्वारा मामले में रिश्वत ले ली गई है। मुझे भी सात हजार देने की कोशिश की गई थी। एसएसआई ने विवेचना थानाध्यक्ष को ही ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। मामले में सीओ पिनाहट के द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है।
क्या विवेचना है
पिडोरा मार्ग पर मैक्स की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। मैक्स और चालक को बदलने के लिए थानाध्यक्ष ने रिश्वत ली है, ऐसे आरोप हैं। विवेक पाल जब मुड़ी चौकी पर तैनात थे तब भी उन्हें तत्कालीन एसएसपी बबलू कुमार ने शिकायत पर हटाया था।