आगरा। सिकंदरा में निर्माण संबंधी मामले में हंगामा होने की खबर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हंगामा कर रहे लोगों को जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस से भिड़ गए। पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया। मामले में चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
रविवार की शाम को अटूस में राजस्व विभाग की टीम नाप जोख करने गई थी। यहां भूखंड स्वामी नींव खुदवा रहा था। ग्रामीण वहां से रास्ता देने की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और भूखंड स्वामी के बीच विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया उनकी वर्दी फाड़ दी। मामले में चार महिलाओं की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। इधर कुछ समय पहले भी सिकंदरा में पुलिस पर हमला बोलते हुए पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई थी।