आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने पांच शातिर चोरों को पकड़ा है। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने कई चोरियां कबूल की हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए कई आभूषण भी बरामद किए हैं।
एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव ने बताया कि सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चोर पार्क के पास में चोरी के माल का हिस्सा बांट कर रहे हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर बलवान सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने 5 लोगों को पकड़ा। इनके नाम शिवम सक्सेना, शिवम माहौर, दिलीप, सानू, गुड्डू हैं। इनके पास से पुलिस ने कई सोने के आभूषण और 27000 रुपये बरामद किए हैं। इनको पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर बलवान सिंह के साथ एसआई राहुल कटिहार, अनुज कुमार, निशांत राघव, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल लव कुश आदि शामिल रहे।