आगरा। सिकंदरा के रहने वाले एक युवक के पास अनजान नंबर से उसकी बहन के अश्लील फोटो उसके पास भेजे जा रहे हैं। फोन कर धमकी भी दी जा रही हैं। थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
सिकंदरा के एक गांव के युवक का आरोप है कि 20 अक्टूबर से एक मोबाइल नंबर से उनके पास कई बार फोन आया है। फोन करने वाला गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। बहन की फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील बनाकर भेज रहा है। पीड़ित का आरोप है की थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो उसने दो नवंबर को आला अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद उसने न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।