आगरा। ताजगंज थाना पुलिस ने 6 चोर पकड़े हैं। इनके द्वारा 17 चोरियों की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली गई है। पुलिस के द्वारा उनके पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं। हालांकि कैश की बात करें तो वह नाम मात्र के लिए ही बरामद हुआ है।
ताजगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर चोर चोरी करने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने 31 अक्टूबर को ताजगंज में एक बंद घर में चोरी की थी। इसके बाद 9 दिसंबर को ताजगंज में ही एक घर में चोरी की थी। चोरों के द्वारा चोरी करने की बात पुलिस को बताई गई। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 1,33,000 नगदी और कुछ आभूषण बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों के नाम हेमंत, छुट्टन, गुड्डू, दिलीप, रिंकू और पवन हैं। इन सभी के ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। चोरों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मालिक एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई सचिन कुमार, तुषार सिंह, हेड कांस्टेबल सौरव यादव आदि शामिल रहे।