आगरा। मंगलवार शाम को शाहगंज के दौरेठा से अगवा मासूम को पुलिस ने देर रात वृंदावन से बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपरहण करने वाले को भी पकड़ लिया है। मासूम के बरामद होने के बाद परिवारीजनों के द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे को बेचने के लिए उसका अपहरण किया गया था।
मुरली विहार में जयप्रकाश अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं पर उनकी परचून की दुकान है। मंगलवार को वह अपनी मां कांता देवी के साथ अपनी ननिहाल आए थे, उनके साथ में उनकी पत्नी मिथलेश और दोनों बच्चे मयंक और निशांत भी साथ थे। शाम को अचानक घर के बाहर खेलता मयंक गायब हो गया। वह उसकी तलाश में जुटे। नहीं मिलने पर पुलिस को जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति मयंक को गोद में उठाकर ले गया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता के फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। एसओजी कैमरे देखते देखते वृंदावन तक पहुंच गई। वहां से उन्होंने बच्चे को बरामद कर लिया है। अपरहण करने वाला आजम पाडा इलाके का रहने वाला है। आईजी रेंज नचिकेता झा द्वारा पत्रकार वार्ता कर बताया कि बच्चे को कैसे बरामद किया गया है। मासूम को बरामद करने वाली टीम को भी उन्होंने शाबाशी दी। वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी की मॉनिटरिंग की सराहना की।