आगरा। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी के सख्त होने के बावजूद मिट्टी खनन और खनन परिवहन हो रहा है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बीती रात डीसीपी पश्चिम और एसडीएम किरावली के नेतृत्व में चार थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वहां मिट्टी खनन और खनन परिवहन जमकर होता हुआ मिला। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार और एसडीएम ने सभी वाहन पकड़वा कर थाने में खड़े कराए हैं। ड्राइवरों से तीन थानों की हवालात भर गई हैं।
डीसीपी पश्चिम और एसडीएम किरावली सबसे पहले अछनेरा थाना क्षेत्र में पहुंचे। वहां रायभा में जेसीबी लगाकर मिट्टी का खनन जोरों से चल रहा था। डीसीपी और एसडीएम ने जेसीबी को पकड़ा और थाना पुलिस को सूचना देकर वहां बुलाया। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने 15 ट्रक, डंफर पकड़े। मलपुरा में नौ खनन में लिप्त डम्पर पकड़े गए। सैया टोल प्लाजा पर आठ खनन संबंधी डंपर पकड़े गए। यहां भी जमकर खनन परिवहन हो रहा था। अछनेरा, किरावली और मलपुरा में अधिकारियों को काफी समय लग गया था। इसलिए सैया में वह सुबह पहुंच पाए। अगर देर रात पहुंचे होते तो उन्हें उम्मीद थी यहां 50 से 100 डंपर पकड़े जाते। किरावली में पांच डम्पर को पकड़ा गया। सैया से इरादत नगर की तरफ एक डम्पर तेजी से दौड़ रहा था उसे भी पकड़ा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुल 38 ट्रक, डंपर, अवैध मिट्टी खनन से संबंधित एक जेसीबी व दो डंपर पर कार्रवाई की गई है।