आगरा। समाजवादी पार्टी और लोकदल ने मिलकर आगरा में नौ विधानसभा सीटों में पांच प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिनसे कोई परिचित नहीं है। इनकी घोषणा कैसे हो गई है। यह देखकर सभी हैरान हैं।
सपा और रालोद की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची में आगरा की नौ में से 3 सीट रालोद के खाते में गई हैं। रालोद ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से बृजेश चाहर, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से रौतान सिंह और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से महेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने छावनी सीट पर कुंवर चंद वकील और बाह विधानसभा क्षेत्र से मधुसूदन शर्मा को टिकट दिया है। कुंवर चंद वकील की पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल और तत्कालीन महासचिव तेजपाल यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात कराई थी। वह पूर्व में बसपा से आगरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।