कासगंज। कासगंज में एक टीवी चैनल द्वारा कराई जा रही डिबेट के दौरान भाजपा और समाजवादी पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक हाथापाई हुई। मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया। भाजपा पदाधिकारी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत उन पर हमला बोला है।
आज न्यूज़ 18 चैनल द्वारा कासगंज में डिबेट कराई जा रही थी। इसमें सभी पार्टी के पदाधिकारी बुलाए गए थे। डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी करना शुरू कर दिया। भाजपाइयों ने इस बात का विरोध किया तो उन पर हमला बोल दिया गया। आरोप है कि कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया। भाजपाइयों ने लखनऊ तक मामला पहुंचा दिया है।