हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के लाला के नगला में सपा प्रत्याशी बृजमोहन राही का क्षेत्र के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घनी आबादी बाले मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि के समय जब चुनाव प्रचार के लिए गए थे तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही का विरोध करते हुए जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसके चलते सपा प्रत्याशी को वहाँ से वापस लौटना पड़ा था। सपा प्रत्याशी के विरोध की खबर पूरे शहर में फैल गई थी।