ऋषि चौहान
एटा। जनपद के रामलीला मैदान में आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एटा में आज विरोधियों की जमानत जब्त कराने आया हूं। चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक फूलों की माला बनेगी। मैं आप सभी से वीरेंद्र व डेविड के लिए आशीर्वाद मांगता हूं। साथ ही तीन दिन पूर्व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में इसी मंच पर हुई रैली की हंसी उड़ाते हुए उन्स कहा कि सपा की साइकिल उड़ गई वह सैफई चली गई।
अखिलेश की सभा में पत्रकारों से हुई गुण्डागर्दी पर उन्होंने कहा की पत्रकारों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। ऐसे गुण्डों को क्षमा नहीं किया जाएगा। आपने सपा, बसपा और केंद्र की कांग्रेस सरकार देखी है। तीनों ने मिलकर सिर्फ देश को लूटने बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया है। भ्रष्टाचार इनकी कुंडली में लिखा है।