आगरा। मंटोला में हुई युवक की हत्या के मामले में समाजवादी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मृतक के घर पहुंचा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए मांग उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ संवेदना भी व्यक्त की।
बता दें कि सोमवार शाम को रेलवे लाइन पर आरिब की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सात हत्यारोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। बवाल की दृष्टि से भारी संख्या में क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार आदि मृतक के घर पहुंचे, उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस तत्पर होती तो घायल युवक की जान नहीं जाती। उसे समय से इलाज मिलना चाहिए था, जो कि पुलिस की वजह से नहीं मिला।