आगरा। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को तीन और विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। एक सीट पर अभी पेच फंसा हुआ है। वहां भी एक घंटे के अंदर प्रत्याशी फाइनल होने की संभावना है।
पार्टी ने एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से शिक्षक नेता डॉ. वीरेंद्र चौहान को प्रत्याशी बनाया है। वह पूर्व में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले भी हैं। उत्तर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो से यहां से पार्टी ने ज्ञानेंद्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है। ज्ञानेंद्र गौतम वर्ष 2017 में इस सीट पर बसपा से टिकट लेकर भी चुनाव लड़ चुके हैं। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो वहां युवराज परिहार और राजेश शर्मा में से कोई एक चेहरा फाइनल होना था। पार्टी ने राजेश शर्मा को प्रत्याशी बनाकर ब्राह्मण वोट को साधने की कोशिश की है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र पर अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। यहां पर पूर्व शहर अध्यक्ष रईसुद्दीन के बेटे प्रिंस टिकट के लिए अड़े हुए हैं।