आगरा। मंडी समिति में एक सरकारी गाड़ी में छेनी हथौड़ी और टूटे ताले मिलने पर सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया है। गड़बड़ी की आशंका पर भारी संख्या में सपाई मंडी समिति पर पहुंच गए हैं।
टूंडला रोड स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में कल सुबह से मतगणना होनी है। 5 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीन मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं। गड़बड़ी की आशंका पर कल रात से सपाई हंगामा करने में लगे हुए हैं। सपा कार्यकर्ता मंडी के अंदर आने और जाने वाली गाड़ियों की खुद तलाशी ले रहे हैं। आज हंगामा उस समय और बढ़ गया जब एक गाड़ी में छेनी हथौड़ी और टूटे ताले रखे मिले। हंगामा होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गया है।