आगरा। सिटी स्टेशन रोड पर हुए हादसे के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं ।सोमवार को जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला महासचिव के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता वह चुप नहीं बैठेंगे।
बता दें कि गुरुवार सुबह सिटी स्टेशन रोड पर बेसमेंट की खुदाई की वजह से छह मकान गिर गए थे इसमें 4 साल की एक बच्ची की भी मौत हो गई है 9 महीने से यहां निर्माण कार्य चल रहा था और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। बताया जा रहा है कि एक सर्राफ और जनप्रतिनिधि के पर्दे के पीछे होने के चलते कोई भी कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा सका। सोमवार को सपा जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी और पूर्व जिला महासचिव धर्मेंद्र यादव उर्फ गुल्लू के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां एसीएम प्रथम को ज्ञापन देकर मांग की की विकास प्राधिकरण के दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सत्ता दल के नेता के दबाव में सही कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने कहा कि सर्राफ को भी पुलिस के द्वारा नहीं पकड़ा जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होने पर ही वास्तविकता सामने निकल कर आ सकती है। प्रदर्शन करने वालों में नितिन कोहली, सलीम, सचिन बघेल, गौरव यादव, गौरव माहौर आदि शामिल रहे।