मैनपुरी। करहल से भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर पथराव किया गया है। इसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। एसपी सिंह बघेल के द्वारा करहल थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए पथराव की खबर लखनऊ में मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गई है।
करहल में अखिलेश यादव के सामने भाजपा की ओर से एसपी सिंह बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए गांव अतीकुल्लाहपुर में गए थे। आरोप है कि यहां कुछ लोगों ने ईट पत्थर फेंक कर हमला शुरू कर दिया। इसमें कई वाहनों के शीशे टूट गए। यही नहीं गांव के लोगों ने काफिले में शामिल लोगों के ऊपर मिट्टी फेंकना भी शुरू कर दी। पथराव होने की सूचना पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने डीएलए से बातचीत में बताया कि एसपी सिंह बघेल की ओर से तहरीर दी गई है उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।