आगरा। एसएसपी ने क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एएसपी लखन यादव के ट्रांसफर के बाद हरीपर्वत सर्किल खाली चल रहा था। वहां उन्होंने फिर से आईपीएस की तैनाती की है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लोहामंडी एएसपी सत्यनारायण को हरीपर्वत का क्षेत्राधिकारी बनाया है। यह सर्किल आईपीएस लखन यादव के ट्रांसफर के बाद खाली चल रहा था। कई पीपीएस यहां जाने की जुगत में लगे थे, लेकिन किसी की दाल नहीं गली। हरीपर्वत सर्किल में ज्यादातर आईपीएस ही तैनात रहे हैं। इसलिए एसएसपी ने यहां आईपीएस को ही तैनाती दी है। सीओ कोतवाली अर्चना सिंह को सीओ लोहामंडी, वहीं सीओ कार्यालय संजय कुमार रेड्डी को सीओ कोतवाली बनाया गया है।