आगरा। अगर किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। जांच के दौरान यदि वह दोषी पाया गया तो उसे जेल भेज दूंगा। यह बातें एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कड़े रुख में आज सुबह क्राइम मीटिंग में कहीं। एसएसपी की सख्ती देखकर थाना प्रभारियों के बीच में खलबली मची हुई है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी को बेहद सख्त माना जाता है। वह जहां भी रहते हैं वहां भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बेहतर तरीके से सबक सिखाते हैं। आगरा में भी उनके द्वारा अभी तक कई पुलिसकर्मियों को सबक सिखा दिया गया है। आज सुबह 5:00 बजे एसएसपी ने क्राइम मीटिंग बुलाई थी। एसएसपी ने सबसे पहले चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए उन्होंने कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि कहीं भी चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक और बड़ी बात कही, उन्होंने कहा कि अगर मुझे भ्रष्टाचार की किसी की कोई शिकायत मिल गई और वह सही साबित हुई तो मैं उसे जेल भेज दूंगा। यह बात सुनने के बाद थाना प्रभारियों के पसीने छूट गए। देर शाम तक प्रभारी एक दूसरे से इसी बात की चर्चा कर रहे थे कि साहब बहुत सख्त हैं। साहब जो कहते हैं वह कर भी देते हैं। इधर एसएसपी ने यह भी कहा कि अछनेरा सर्किल और इरादत नगर थाने की खनन की शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद अछनेरा सर्किल के पुलिसकर्मियों की सांसें अटक गई हैं। इधर एसएसपी ने सदर, लोहामंडी और अछनेर थाने का ओआर करने की भी बात कही है। यह सुनकर इन थानों के प्रभारी और दरोगा घबराए हुए हैं।