आगरा। शाहगंज का रहने वाला एक छात्र अपनी शिक्षिका से एकतरफा प्यार कर बैठा। शिक्षिका को वह कई साल से कॉल और मैसेज करके परेशान कर रहा है। शिक्षिका ने ट्वीट करके पुलिस में उसकी शिकायत की। न्यू आगरा पुलिस ने उसे पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया। छात्र का भविष्य खराब होता देख शिक्षिका ने उसे सुधरने का एक मौका और दिया है। छात्र ने आश्वासन दिया है वह अब शिक्षिका को कभी परेशान नहीं करेगा।
दयालबाग क्षेत्र में रहने वाली एक शिक्षिका एक कॉलेज में पढ़ाने के लिए जाती थीं। वर्ष 2017 में उनसे एक छात्र एक तरफा प्यार कर बैठा। 5 साल से वह उन्हें फोन और मैसेज करके परेशान कर रहा है। शिक्षिका ने पुलिस को ट्वीट कर उसकी शिकायत की। थानाध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने छात्र को पकड़ लिया और उसे हवालात में बंद कर दिया। हवालात में बंद होते ही छात्र के सिर से इश्क का भूत उतर गया। छात्र माफी मांगने लगा। शिक्षिका ने उसके भविष्य को खराब होता देख उसे सुधरने का एक मौका दिया है।