आगरा। देश की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतियोगिता “विद्यार्थी विज्ञान मंथन” का राज्य स्तरीय शिविर आठ जनवरी को आगरा में आयोजित किया जा रहा है। इसमें ब्रज, मेरठ एवं कानपुर प्रांत के लगभग 200 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
विज्ञान भारती, ब्रज प्रांत के अध्यक्ष डॉ. मनोज रावत, महासचिव डॉ. संध्या अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन विज्ञान के क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। यह तीन स्तर पर आयोजित की जाती है, जिसमें प्रथम स्तर स्कूल एवं कॉलेज में ऑनलाइन माध्यम से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। यहां से विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और फिर राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय चरण प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें प्रतिभागियों को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित विषय की प्रायोगिक एवं लिखित परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। प्रतियोगिता आगरा कॉलेज में आयोजित की जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बैठक में मुख्य रूप से डॉ. राकेश अवस्थी, डॉ. सुनीता गुप्ता, चंद्रवीर सिंह, डॉ. यशस्विता चौहान, डा. सत्यदेव शर्मा, चेतन गौतम, डा. सपना तोमर, डा. सीमा गुप्ता, डा. दिव्या अग्रवाल, डा. प्रशांत पचौरी, डा. नीता रानी, चंचल तोमर आदि उपस्थित रहे।