आगरा। एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी शातिर चेतन पकड़ा है। चेतन के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। पुलिस के नहीं पकड़ पाने पर एसटीएफ को उसे पकड़े जाने का टास्क मिला था।
चेतन जादौन निवासी सिकंदरा की कई थाना क्षेत्रों में दहशत है। गैंगस्टर एक्ट में भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। सिकंदरा, न्यू आगरा, सदर, नाई की मंडी में उसके ऊपर 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एक मुकदमे में लंबे समय से वह फरार चल रहा था। एसटीएफ प्रभारी यतेंद्र शर्मा ने उसे पकड़ लिया है और सदर थाने में दाखिल कर दिया है।