आगरा। रूसा के तहत कितने कार्य हुए हैं, इस बात की भी एसटीएफ के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। रूसा के प्रभारी प्रोफेसर संजय चौधरी से एसटीएफ ने कई दस्तावेज मांगे हैं। इधर पूर्व कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल से भी टीम ने पूछताछ की है।
बता दें कि एसटीएफ यूनिवर्सिटी में हुए फर्जीवाड़ों की जांच कर रही है। कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हो चुका है। कुलपति का मोबाइल लगातार बंद है। इधर टीम के द्वारा जांच तेज कर दी गयी है। टीम ने यूनिवर्सिटी से कई मामलों से संबंधित दस्तावेज भी मांगे हैं। इधर पूर्व कुलपति अशोक मित्तल को टीम ने पूछताछ को बुलाया। सूत्रों का कहना है कि इनके कार्यकाल से संबंधित कई सवाल टीम ने उनसे किए। ललित कला संस्थान में रूसा के तहत क्या-क्या कार्य हुए हैं, यह टीम ने जानकारी की है। जिन भवनों के नाम पर भुगतान हो गया है और बिल्डिंग में गायब हैं उनके बारे में भी जानकारी की गई है।