आगरा। शमशाबाद के कस्बा में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा नौबत फायरिंग तक पहुंच गई। दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायर किए गए। सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के घरों में दबिश देकर बवालियो को चिन्हित करने में जुटी हुई है।
मोहल्ला टोला स्थित एपी इंटर कॉलेज के पास दरगाह ग्राउंड पर क्रिकेट मैच चल रहा था। क्रिकेट मैच खेलने के दौरान खिलाड़ियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। क्रिकेट मैच खेलने के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के परिजन भी कूद पड़े। खिलाड़ियों के परिजनों के आते ही दोनों पक्षों में विवाद होने लगा देखते-देखते दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हुए पथराव के बाद कई राउंड फायर भी किए गए। एक ही समुदाय के दोनों पक्षों में जमकर हुए पथराव की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया और पथराव करने लगे। बमुश्किल पुलिस ने स्थिति संभाली और दोनों पक्षों को दरगाह ग्राउंड से खदेड़ दिया। मामला शांत होने के बाद पुलिस दोनों तरफ के तीन व्यक्ति को अपने साथ ले गई। क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद सौरव कुमार ने बताया कि कस्बे में हुए बवाल की पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी वीडियो के आधार पर चयनित किए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।