आगरा। होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सुबह से फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मंटोला, नाई की मंडी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है।
आज सुबह 6:00 बजे सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार, एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह, एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा, एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद के नेतृत्व में थाना मंटोला, नाई की मंडी, एमएम गेट, कोतवाली चारों थानों का पुलिस बल एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगी पीएसी ने मंटोला के सदर भट्टी से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया। मदीना तिराहा, सुभाष बाजार जामा मस्जिद, फुल्लट्टी मार्केट, सेब का बाजार, किनारी बाजार, धुलिया गंज, कोतवाली क्षेत्र, घटिया आजम खा, हॉस्पिटल रोड, फूल सैयद पूरे मुस्लिम बाहुल्य पुराने शहर में फ्लैग मार्च करते हुए मीरा हुसैनी चौराहे पर अधिकारी फ्लैग मार्च करते हुए वापस आए। फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील स्थानों पर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए आग्रह किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर मंटोला आलोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। सभी लोगों से अपील की गई है कि वह शांति तरीके से त्यौहार को मनाएं। सभी थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही हैं। जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केशव चौधरी, पुलिस अपर आयुक्त