आगरा। आगरा कॉलेज के एक छात्र को गेट के बाहर पूर्व छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा है।
बीए तृतीय वर्ष के छात्र प्रशांत पंडित शुक्रवार दोपहर कॉलेज के गेट के बाहर खड़े हुए थे। इसी बीच एक पूर्व छात्र साथियों के साथ वहां पहुंच गया। वह प्रशांत से बोला कि बहुत बड़ा नेता बनता है। आज तुझे जान से मार दूंगा। इसके बाद उसने और उसके साथियों ने प्रशांत को बीच सड़क पर गिरा गिरा कर पीटा। बीच सड़क पर झगड़ा होने की वजह से लंबा जाम लग गया। छात्र पर हमला होता देख साथी छात्रों ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गए। घायल हालत में छात्र उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में ले गए। सूचना पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. अमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए।