आगरा। अमेरिका से लौटा एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। छात्र ने खुद को फ्लैट में आइसोलेट कर लिया है। इधर 10 दिनों में तीसरा केस सामने आने के बाद खलबली मची हुई है।
दयालबाग के एक अपार्टमेंट में रहने वाला युवक दक्षिण अमेरिका के एक शहर में पढ़ाई कर रहा है। वहां वह पत्नी के साथ रह रहा था। 30 दिसंबर को वह अपनी पत्नी के साथ आगरा वापस आया है। तबीयत बिगड़ने पर जब उसने एक निजी लैब में कोरोना की जांच कराई तो उसमें वह पॉजिटिव निकला है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि युवक अकेला एक कमरे में रह रहा है। दूसरे कमरे में उसके माता-पिता रह रहे हैं। पत्नी मायके में है। इससे पूर्व चीन से लौटा कारोबारी और ताजमहल देखने आया अर्जेंटीना का पर्यटक पॉजिटिव निकल चुके हैं।