आगरा। मंगलवार को जिला अस्पताल में एक दलाल के द्वारा ऑपरेशन के नाम पर पांच हजार की मांग की जा रही थी। महिलाओं ने दलाल की चप्पलों से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सुबह रकाबगंज क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में कुछ महिलाओं ने एक युवक को पकड़ लिया। वह उसकी चप्पलों से पिटाई कर रही थीं। लोगों के द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि वह उनसे पैसे मांग रहा है। पूर्व में भी वह उनके साथ की एक महिला से पांच हजार की ठगी कर चुका है। महिलाओं ने बताया कि वह हर समय अस्पताल में ही रहता है। दलाल का कहना है कि उसे यह पैसे चिकित्सकों को भी देने पड़ते हैं। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।